कांडा-मैखुरा पेयजल योजना के निर्माण में मिली कई खामियां
चमोली। कपीरी विकास संघर्ष समिति के साथ ग्रामीणों और अधिकारियों ने कांडा-मैखुरा पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान योजना के निर्माण में कई खामियां पाई गई। योजना के पाईपलाइन खुली रहने पर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताई। कपीरी विकास संघर्ष समिति के महामंत्री महिपाल नेगी ने बताया कि तल्ला दशोली और कपीरी पट्टी के तीन दर्जन से अधिक गांवों के लिए 28 करोड़ की लिफ्ट पंपिंग पेयजल योजना बनाई जा रही है। जयकंडी में अलकनंदा नदी से बनने वाली इस योजना का टैंक कंथोलीसैंण में है। नदी और टैंक के बीच बिछाई गई लाइन के पाइप कई जगह खुली छोड़ दी गई है। जबकि कई जगह लाइन को भूस्खलन जोन में विछाया गया है। कहा कि अधिकारियों के साथ हुए निरीक्षण में लाइन के निर्माण में की जा रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई गई। साथ ही सरकारी धन का दुरूपयोग की शिकायत की गई। हालांकि इस दौरान पेयजल निगम के अभियंता अरूण प्रताप और सचिन पंवार ने ग्रामीणों को पेयजल के निर्माण नियमानुसार करने का आश्वासन दिया। साथ ही ठेकेदार को मामले में उचित निर्देश देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत, महामंत्री महिपाल नेगी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट, भगवान कंडवाल, देवेंद्र कंडवाल, पुष्कर सिंह रावत, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।