चमोली : मंगलवार को कई प्रधानों एवं वार्ड सदस्याओं ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ प्रखंड़ के सभी छह गैरसैंण, आदिबदरी, देवलकोट, मेहलचौंरी, कुशरानी एवं रोहिड़ा न्याय पंचायतों में आयोजित हुयी। बीडीओ पवन कंडारी ने बताया कि ब्लॉक में मंगलवार को 29 प्रधानों ने शपथ ली जबकि 66 प्रधान पहले ही चक्र में कोरम पूरा होने पर शपथ ले चुके थे। अब सभी 95 प्रधान विकास खंड़ में शपथ ले चुके है हालांकि अभी भी प्रखंड़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 21 वार्ड सदस्य के पद अभी भी रिक्त हैं। पोखरी विकासखंड में किमोठा न्याय पंचायत, पोखरी न्याय पंचायत, थाला बैंड़, बमोथ और गिरसा न्याय पंचायतों में 57 ग्राम प्रधानों और 333 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शिवसिंह भंडारी ने कहा सभी ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य मिलकर गांव के विकास के लिए मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा बुधवार को 57 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी। (एजेंसी)