देहरादून। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक मंगलवार को राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय में होगी। बैठक के दौरान रोडवेज कर्मचारियों के आरटीओ कार्यालय घेराव की चेतावनी को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया है। सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होने वाली बैठक में कई अहम फैसले होने हैं। देहरादून-मसूरी समेत कई रूटों पर निजी बसों को परमिट देने पर भी निर्णय होगा। निजी बसों को परमिट देने का रोडवेज कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि इससे रोडवेज को नुकसान होगा। रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक के दौरान आरटीओ कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। हंगामे को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया है। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि बैठक आरटीए अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी। बैठक का एजेंडा तैयार है, एक-एक बिंदु पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की डिमांड की गई है, इसके लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है।