समर र्केप में छात्रों को दी कई जरूरी जानकारियां
रुद्रप्रयाग। राप्रावि जैली में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, सांस्तिक, कौशल विकास एवं बौद्घिक क्षमताओं में वृद्घि के लिए डायट के प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी के मार्ग निर्देशन में 6 से 11 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प में पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को कविता लेखन व वाचन, कहानी लेखन व वाचन, निबन्ध लेखन व वाचन, श्लोक वाचन, चित्रकारी, क्राफ्ट वर्क, प्रार्थना, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति देने से सम्बन्धित गतिविधियों को आयोजित किया गया। बच्चों को घर पर भी परिवार के सदस्यों से सीखना, घर के कार्यों में भाग लेना, स्वस्थ दिनचर्या का पालन, प्रति में ढूंढ-खोजबीन आदि विषयों से सम्बन्धित गतिविधियों को घर पर भी आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कैम्प के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राप्राशि संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष मगनानन्द भट्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प को बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु एक सराहनीय नवाचार है। विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों का सौभाग्य है कि हमें प्रारम्भिक शिक्षा में एक उत्ष्ट आंगनबाड़ी शिक्षिका व विद्यालय में आदर्श शिक्षक अपनी उत्ष्ट सेवायें दे रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि आज गांव के बच्चे इंजीनियरिंग भी कर रहे हैं व मेडिकल के क्षेत्र में भी पदार्पण कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव सिंह नेगी ने बताया गया कि उत्तराखण्ड अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान बच्चों को क्रियाशील बनाने के लिए मिशन कोशिश के तहत 1 से 30 जून 2022 तक बच्चों को अपने घर पर या विद्यालय स्तर पर समर कैम्प का आयोजन करने के लिए विद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले दो तीन सालों से समर कैम्प के रूप में नवाचार को प्रारम्भ किया है, हमारे विद्यालय में 2015-16 से समरकैम्प व विण्टर कैम्प का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी शिक्षिका संगीता राणा द्वारा कहा गया कि गतिविधि आधारित शिक्षण से छात्र-छात्राएं सीखने में रुचि लेते हैं। हमारे विद्यालय की विशेषता है कि हमेशा गतिविधि आधारित शिक्षण बच्चों को देने का प्रयास किया जाता है। छात्र हिमांशु पंवार व छात्रा कंचन ने समर कैम्प के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि इन छ: दिनों में हमने खेल-खेल में बहुत सारी गतिविधियां आयोजित की व हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। विद्यालय प्रबन्ध समिति की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा देवी राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास किये जाते हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अभिभावक भगवान सिंह राणा, हरिष्ण भट्ट, सुमन भट्ट एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।