यातायात नियमों का पालन करने से बच सकती हैं कई जिंदगियां
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर जिले की पुलिस सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में पाटीसैंण पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। चौकी प्रभारी मुकेश गौराला ने पाटीसैण में चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की जानकारी दी गई। कहा कि सड़क सुरक्षा को हम अपनी जीवनचर्या का हिस्सा बनाएं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, मोबाइल पर बात न करें, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें व शराब पीकर व नशे में वाहन न चलाएं।
पाटीसैंण पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश गौरोला के नेतृत्व में चेंकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाने के लिये भी प्रेरित किया। चौकी प्रभारी मुकेश गौरोला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर जुर्माने का प्रावधान है। कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना अपनी ही जान की सुरक्षा करना है। कहा कि जीवन अनमोल है। न सिर्फ हमें स्वयं इस जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।