बागेश्वर। जनपद के बागेश्वर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई मोटर मार्ग कुछ स्थानों में दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। सड़क में डामर उखड़ने से गड्ढों में बने लोहे के जाल दिख रहे हैं जो कि वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। इसके अलावा गत माह हुए बागेश्वर- जौलकांडे मोटर मार्ग के डामर की परत उखड़ने लगी है। बागेश्वर से पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में घिंघारतोला के समीप कलमठ की उपरी सतह का डामर व सिमेंट निकलने से वहां पर गड्ढा सा बन गया है। इससे मार्ग में चलने वाले दोपहिया व छोटे वाहनों को खतरा बना हुआ है। इस मार्ग में रात को भी वाहन चलते हैं यदि कभी कोई वाहन इसके उपर से अनजाने में गुजरा तो दुर्घटना होना तय है। इसके अलावा लोनिवि के अधीन कांडा-रावतसेरा मोटर मार्ग के हालत भी खस्ता हो चले हैं। इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। जिससे मार्ग में वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग पर एक महीने पहले हुए डामर की परत एक माह में ही कई स्थानों पर उखड़ने लगी है। साथ ही, कुछ स्थानों में दरार सी आ रही है।