जमीनी रंजिश में संघर्ष, कई लोगों को लगी चोटें

Spread the love

रुड़की। जमीनी रंजिश को लेकर जसपुर रणजीतपुर गांव के दो परिवारों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों तरफ से कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। इलाज के बाद पुलिस ने एक पक्ष के पांच और दूसरी पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली की भिक्कामपुर चौकी के जसपुर रणजीतपुर गांव निवासी पवन और मेघराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते शनिवार को पहले पवन की मेघराज के भतीजे विपिन से कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों परिवार लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। इसमें पवन और विपिन के अलावा राधेश्याम, अजय कुमार, रोहित कुमार और जॉनी को गंभीर चोटें लगी हैं। इन सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया की एक पक्ष के पवन की तहरीर पर मेघराज और राजपाल पुत्रगण रघुवीर, पुष्पांकर और अंकुर, पुत्रगण मेघराज, विपिन और अजब सिंह पुत्रगण राजपाल तथा मूलचंद पुत्र राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरी तरफ से विपिन ने सौरभ और अजय पुत्रगण ऋषिपाल, पवन पुत्र विजयपाल, महावीर पुत्र मुरारी तथा बहादुर पुत्र करण सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। दोनों मुकदमों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *