चम्पावत के कई पुलिसर्मियों कार्यक्षेत्र बदले
चम्पावत। चम्पावत में कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में एसपी ने फेरबदल किया है। 12 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से आमद कराने को निर्देश दिए हैं। टनकपुर में तैनात सावित्री सेला को एएचटीयू बनबसा, संजय जोशी और हरीश नाथ को थाना लोहाघाट, गोपाल राम चौकी बाराकोट, तामली थाने के घनश्याम आर्य, भुवन चंद्र पाठक, खड़क सिंह को कोतवाली टनकपुर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा महिला हेड कांस्टेबल दीप्ती पंत को कोतवाली चम्पावत से बनबसा, नरेंद्र चंद्र को तामली से कोतवाली चम्पावत, ज्योति टम्टा को पाटी से कोतवाली टनकपुर, सुनील कुमार को लोहाघाट से टनकपुर और प्रीतम सिंह देव को चम्पावत से तामली भेजा गया है।