बारिश से पहाड़ों में आफत, कई मार्ग बंद

Spread the love

पिछले 24 घंटों में कोटद्वार में हुई 120 मिमी बारिश, सबसे कम चाकीसैंण में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले कुछ घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पहाड़ों में दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बारिश के कारण मलबा आने से पौड़ी जनपद में कई मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की टीम मार्गों को खोलने का प्रयास कर रही है, लेकिन लगातार बारिश के बीच इस कार्य में भी खासी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए पिछले कुछ घंटों से लगातार बादल बरस रहे हैं। हालांकि, इससे कोटद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से खासी राहत मिली है। लेकिन पहाड़ों में बारिश से आफत मचाई हुई है। बारिश के कारण भूस्खलन व मलबा आने के कारण पौड़ी जनपद में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी राज्य मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। घट्टूघाट-चैलूसैण-गुमखाल-लैंसडौन, रिखणीखाल-बीरोंखाल राज्य मार्ग पर भी यातायात अवरुद्ध है। वहीं, पाबौ-सन्तुधार मुख्य जिला मार्ग भी मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। इसके अलावा जनपद में आठ ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद हैं। जिससे इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप है। जिला प्रशासन की ओर से उक्त सभी मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, कोटद्वार में भी गुरुवार सुबह से बादल बरसते रहे, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि बारिश के चलते गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई। उधर, बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों के जलमग्न होने से लोगों को पैदल चलने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जनपद में कहां कितनी हुई बारिश
स्थान बारिश (मि.मी. में)
कोटद्वार 120.00
लैंसडौन 12.00
चाकीसैंण 11.00
पौड़ी 17.00
धुमाकोट 18.50
चौबट्टाखाल 21.00
श्रीनगर 12.00
थलीसैंण 16.00
यमकेश्वर 23.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *