कई समाजसेवी आगे आकर कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोविड कफ्र्यू के दौरान जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए लैंसडौन कोतवाली में कम्यूनिटी बास्केट शुरू की गई है। कम्यूनिटी बास्केट में नगर के समाज सेवी भी बढ़ चढ़कर मदद कर रहे है। लैंसडौन के अलावा अन्य शहरों में रहने वाले समाज सेवी भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है।
लैंसडौन कोतवाली में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कम्यूनिटी बास्केट सेवा शुरू की गई है। लोगों इसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, साबुन, तेल सहित दैनिक उपयोग का सामान मदद के रूप में दे रहे है। पुलिस इस सामान को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है। मंगलवार को लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंटस एसोसिएशन के सदस्य भावना वर्मा, अजय अग्रवाल, मोहन नैथानी, डॉ. एसपी नैथानी ने कम्पयूनिटी बास्केट में 30 सामुदायिक टोकरियां सौंपी। प्रत्येक टोकरी में 5 किलो आटा, ढाई किलो चावल, आधा किलो अरहर, मल्का दाल, चाय, आधा किलो चीनी, 1 किलो नमक, मिर्च पैकेट, धनिया पैकेट, हल्दी पैकेट, 1 नहाने का साबुन, 1 रिन साबुन, 1 विम बार, 1 टूथपेस्ट, आधा किलोलो सरसों का तेल है। एसोसिएशन के सदस्य भावना वर्मा ने बताया कि इसमें वीरेंद्र सिंह राणा नई दिल्ली, प्रवेश रावत देहरादून, वीएन दौलखंडी पिलानी, मोहन चंद्र नैथानी लैंसडौन, अरुण पांथरी नई दिल्ली, आकाश सिमिलाना देहरादून, विद्या रावत नई दिल्ली, मालती नेगी रुड़की, लक्ष्मी थापा लैंसडौन, सुनील वाधवा नई दिल्ली, डॉ. सतीश कालेश्वरी नई दिल्ली, रवि अग्रवाल नई दिल्ली, महेश वर्मा नई दिल्ली आदि ने सहयोग किया।