जिले के कई सिपाहियों के हुए तबादले
रुद्रपुर। एसएसपी ने एक बार फिर से जिले में कांस्टेबलों के तबादले किए हैं। इससे पूर्व जिले में विभिन्न चौकी इंचार्जों के भी तबादले किए गए थे। एचसीपी संतोष प्रसाद थाना आईटीआई से हेड मोहर्रिर थाना रुद्रपुर, महिला सिपाही कमला घनघरिया को पुलिस कार्यालय से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सितारगंज, जानकी बिष्ट को थाना रुद्रपुर से सीएम पोर्टल पुलिस कार्यालय, संजय कुमार को चौकी कुंडेश्वरी से थाना काशीपुर से चौकी रामपुरा थाना रुद्रपुर,आरक्षी देवगिरी को थाना कुंडा से थाना आईटीआई, आरक्षी किशन सिंह को थाना आईटीआई से चौकी रंपुरा थाना रुद्रपुर, महेंद्र सिंह को थाना आईटीआई से रंपुरा चौकी थाना रुद्रपुर, प्रकाश खेतवाल को थाना जसपुर से चौकी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, ध्यान सिंह थाना जसपुर से चौकी रंपुरा भेजा गया है।
भोपाल सिंह को थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, बबलू गोस्वामी को थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, अनिल रावत को जसपुर से थाना नानकमत्ता, नईम कुरैशी को थाना जसपुर से थाना नानकमत्ता, अमित देवरानी को थाना बाजपुर से चौकी सुल्तानपुर पट्टी, जगदीश चंद्र को थाना केलाखेड़ा से थाना आईटीआई, अर्जुन सिंह को पुलिस लाइन से संबंधित पुलिस कार्यालय वाचक शाखा, ललिता बिष्ट को पुलिस कार्यालय सूचना प्रकोष्ठ से पीआरओ शाखा, रश्मि चंद चंदेल को कोविड सेल पुलिस कार्यालय से सीसीटीएस थाना रुद्रपुर, जुबेर हसन को कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।