रैंतोली-जसोली-पाबो मोटर मार्ग टूटने से कई गांव मुश्किल में
रुद्रप्रयाग। धनुपर और रानीगढ़ पट्टी के अनेक गांवों को जोड़ने वाला रैंतोली-जसोली-पाबो-नगरासू मोटर मार्ग बीते कई दिनों से बंद है। लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग कुछ स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे क्षेत्रीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जन भर गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कटा है। रुद्रप्रयाग की धनपुर एवं रानीगढ़ पट्टी को जोड़ने के लिए रैंतोली-जसोली-पाबो-नगरासू मोटर मार्ग यहां की रीढ़ है किंतु बरसात में मोटर मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। पाबो, पीडा, घडियाल्का, ग्वैफड, खेड़ी, च्वींथ, भुनका सहित कई गांवों अलग थलग पड़े हैं। हालांकि सरकारी स्तर पर मोटर मार्ग को प्रयास हो रहे है किंतु मोटर मार्ग कई जगहों पर बुरी तरह ध्वस्त है जिससे स्कूली नौनिहाल जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। यहां गदेरे पार कर छात्र किसी तरह स्कूल आ जा रहे हैं। भाजपा मंडल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्रामीण देवेश सिंह बिष्ट, प्रधान पाबो विनोद सिंह, राजेंद्र बिष्ट सरपंच वन पंचायत पाबो, ताजबर बिष्ट पूर्व प्रधान घडियाल्का, प्रकाश सिंह सरपंच स्वीन सेरा पाबो आदि ने कहा कि बीते कई दिनों से मार्ग बंद होने से क्षेत्र में खाद्यान के साथ ही जरूरी सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्भवती एवं बीमार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में आवागमन में अत्यंत परेशानियां उठानी पड़ रही है। इंटर कालेज पीडा जाने में सभी छात्र-छात्राओं को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। ग्रामीण बीते लम्बे समय से मुश्किलों में है। उन्होंने शीघ्र प्रशासन, लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई से शीघ्र मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थानों को ठीक करते हुए आवाजाही शुरू कराने की मांग की है। ताकि लोगों की मुश्किलें हल हो सके।