भारी बर्फबारी के बीच फंसीं कई बारातें

Spread the love

चमोली()। शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित विवाह समारोहों को भी प्रभावित किया। शुभ मुहूर्त में सुबह दुल्हन लेने निकली कई बारातें शाम को हुई बर्फबारी के कारण रास्तों में फंस गईं। भराड़ीसैंण के पास सारकोट गांव गई एक बारात को विदाई के बाद भी रात गांव में ही बितानी पड़ी। नौटी क्षेत्र के जखेट गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र पवन की बारात शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट पहुंची थी लेकिन अधिक बर्फबारी के कारण सारकोट-भराड़ीसैंण मार्ग बंद हो गया। इससे पूरी बारात को वहीं रुकना पड़ा। शनिवार को भी मार्ग बंद रहने के कारण बारात को सारकोट-मरोड़ा मार्ग से एनएच-109 होते हुए वापस जखेट लौटना पड़ा। वहीं, सलियांणा गांव से परवाड़ी गांव गई एक अन्य बारात को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वापसी के दौरान मार्ग बंद होने से बारात को दुल्हन सहित 21 किलोमीटर पैदल चलकर रात करीब 12 बजे घर पहुंचना पड़ा। भारी बर्फबारी के चलते विवाह समारोहों में व्यवधान के साथ ही लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंसेट के लिए
फंसलों को मिलेगा लाभ: आदिबदरी। लंबे समय पर हुई बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। बारिश नहीं होने के चलते गेहूं, जौ, सरसों सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। ढमकर के किसान हुकम सिंह, नगली के मगन कठैत, सुगड के पते सिंह का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए बारिश ने राहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *