मरम्मत के चलते फेडिज पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
विकासनगर। जगाधरी-पांवटा-राजबन-रोहडू राजमार्ग पर फेडिज पुल पर मरम्मत के चलते पंद्रह दिन भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इनके अतिरिक्त एम्बुलेंस सहित छोटी गाड़ियों के आवागमन को वैक्लपिक व्यवस्था की गई है। जगाधरी-पांवटा-राजबन रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग हिमाचल और उत्तराखंड प्रदेश को आपस में जोड़ता है। हिमाचल प्रदेश से कई बसें भी इस हाईवे से होते हुए उत्तराखंड प्रदेश के देहरादून तक संचालित होती हैं। इसके अतिरिक्त भी प्रतिदिन दोनों प्रदेश के हजारों लोग इस मार्ग से होकर आवागमन करते हैं। लेकिन 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक सीमा पर स्थित फेडिज पुल की मरम्मत के चलते मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एनएच डोईवाला डिविजन के सहायक अभियन्ता एके अग्रवाल ने बताया कि फेडिज पुल पर हिमाचल सरकार की ओर से कार्य कराया जाना है। भारी वाहन वाया चकराता से आवागमन कर सकते हैं।