मार्च निकाल किया लोगों को कोरोना और सैंपलिंग के प्रति जागरूक
चम्पावत। प्रशासन और पुलिस की टीम ने टनकपुर के लोगों को मार्च निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने व्यापारियों सहित आम लोगों से सैंपलिंग कार्य में सहयोग करने की अपील की। बुधवार को एसडीएम दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने मुख्य बाजार से होते हुए विभिन्न वार्डों में लोगों को कोरोना और सैंपलिंग के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सैंपलिंग करानी चाहिए। इससे लोगों में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने दुकानों में बिना मास्क लगाए बैठे कुछ व्यापारियों के चालान भी किए। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया। बताया कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान ना दें जिससे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ-साथ प्रशासन को परेशानी हो। यहां सीओ वीसी पंत, तहसीलदार खुशबू पांडेय,एसओ जसवीर सिंह चौहान, एसएसआई योगेश दत्त व अन्य कर्मचारी रहे।