देहरादून()। ‘सड़क सुरक्षा माह-2026’ के तहत परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। विभाग न केवल नियम तोड़ने वालों ड्राइवरों के चालान कर रहा है, बल्कि उनको गेंदे के फूल भी भेंट कर रहा है। गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने सहस्रधारा रोड और आईआईपी के पास बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 140 वाहनों के चालान काटकर गेंदे का फूल भेंट किया। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि जैसे पौधे की देखभाल जरूरी है, वैसे ही सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सीट बेल्ट और अन्य नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि सीट बेल्ट कोई बोझ नहीं बल्कि एक सुरक्षा कवच है। वहीं, आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने संदेश दिया कि विभाग का मकसद केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। प्रवर्तन टीम के साथ पुलिस और पीआरडी के जवानों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। विभाग ने लोगों से हेलमेट पहनने, गति सीमा का ध्यान रखने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की अपील की है।