दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हीकरण किया
अल्मोड़ा। पुलिस ने जिले के महत्वपूर्ण मोटर मार्गों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहल शुरू की है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इसके लिए संभावित दुर्घटना स्थलों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके तहत यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया ने मंगलवार को दन्या और लमगड़ा में सड़कों में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण किया। इन स्थानों में सुरक्षा के लिए अन्य इंतजामों के साथ ही क्रैश बैरियर व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। एसएसपी ने गत दिनों हुई मासिक अपराध गोष्ठी में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार की पहल करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि ऐसे स्थान पर सड़क में पैरापिटों की हालत भी देखें। कहीं पर पेड़ों की लौपिंग की जरूरत हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। क्षेत्र में गई टीम ने दन्या के चलनीछीना व खनियारी तोक तथा लमगड़ा में ऐड़ी मंदिर, जाख तेवाड़ी, डोल आश्रम व लमटाना में हाथीखान के पास दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित किया। तीव्र मोड़ वाले स्थानों पर क्रेस बैरियर लगाए गए। हरड़िया के साथ एसआईवी जगत सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।