होली को लेकर सजे बाजार
बागेश्वर। दो साल कोरोना के कहर के बीच की होली के बाद इस बार होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं बाजार में पहले की तरह अब चाईना, की जगह स्वदेशी बाजार का कब्जा दिख रहा है। वहीं होली के शौकीन लोगों के लिए नए नए उपकरण बाजार में हैं। गत दो साल तक होली का त्योहार कोरोना के संक्रमण के भय के साथ मनाया गया। इस बार होली को लेकर होल्यारों में गजब उत्साह है। बाजार में तरह तरह के उपकरण मौजूद हैं। बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी हैं । वहीं आकर्षक मुखौटे भी हैं वहीं म्युजिकल गिलास, दीपावली के अनार की तरह अबीर-गुलाल बरसाने वाले रोल भी बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं अग्नि शमन टैंक की तरह के अबीर व गुलाल के दो से पांच किलो तक के टैंक भी दिख रहे हैं। हैंड स्टिक भी बाजार में हैं जिसे फैंकने पर उनसे अबीर व गुलाल निकल रहा है। बाजार में बच्चों के लिए 20 रूपये से लेकर 750 रूपये तक के पिचकारी भी मौजूद हैं।