देश-विदेश

अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़े से बाजार उछला, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई, एजेंसी। विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर जुलाई में औद्यागिक उत्पादन बढ़ने और अगस्त में खुदरा महंगाई घटने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार नौवें दिन भी तेजी रही और निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245.86 अंक की तेजी लेकर 67466.99 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.80 अंक मजबूत होकर पहली बार 20 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 20070 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 32,147.31 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत उछलकर 37,296.78 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2177 में लिवाली जबकि 1480 में बिकवाली हुई वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि 19 लाल निशान पर रही। खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई। वहीं, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बीएसई में इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, सर्विसेज और कैपिटल गुड्स की 0.52 प्रतिशत तकी गिरावट को छोड़कर शेष 15 समूहों में तेजी रही। इस दौरान दूरसंचार 2.62, कमोडिटीज 0.96, सीडी 0.14, ऊर्जा 1.19, एफएमसीजी 0.37, वित्तीय सेवाएं 0.62, हेल्थकेयर 0.49, यूटिलिटीज 0.47, बैंकिंग 0.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.24, धातु 1.04, तेल एवं गैस 1.13, पावर 0.13, रियल्टी 0.65 और टेक समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 0.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत गिर गया। कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 32 अंक फिसलकर 67,188.64 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 67,053.36 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 67,565.41 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 67,221.13 अंक के मुकाबले 0.37 प्रतिशत चढ़कर 67,466.99 अंक पर रहा।
निफ्टी चार अंक उतरकर 19,989.50 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 19,944.10 अंक के निचले जबकि 20,096.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 19,993.20 अंक की तुलना में 0.38 प्रतिशत की तेजी लेकर 20,070.00 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल 2.72, टाइटन 2.42, इंडसइंड बैंक 1.82, एक्सिस बैंक 1.56, एसबीआई 1.39, एनटीपीसी 0.98, पावरग्रिड 0.94, टाटा मोटर्स 0.83, रिलायंस 0.61, टाटा स्टील 0.50, एचडीएफसी बैंक 0.43, अल्ट्रासिमको 0.36, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.27, विप्रो 0.20 और सन फार्मा 0.10 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34, एलटी 1.18, नेस्ले इंडिया 0.76, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.61, टेक महिंद्रा 0.42, टीसीएस 0.42, मारुति 0.38, एचसीएल टेक 0.32, इंफोसिस 0.26 और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.12 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!