त्योहार में सजने लगे बाजार

Spread the love

धनतेरस व दीपावली पर विभिन्न सामानों में आकर्षक छूट
बाजार में बढ़ी भीड़ से बिगड़ने लगी शहर की यातायात व्यवस्था
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दीपावली से पहले धनतेरस पर बाजारों में खरीददारी करने के लिए चहल पहल नजर आ रही हैं। दुकानदारों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को सुंदर तरीके से सजाया है। इस दौरान सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला।
सोमवार को कोटद्वार क्षेत्र में बड़ी तादाद में लोग बाजार में खरीददारी करते दिखे। इस दौरान लोगों ने साज सज्जा का सामान भी खूब खरीदा। दुकानदारों की मानें तो आने वाले दो, तीन दिन में लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी। दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है। इसी के चलते दीपावली को सभी लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। त्यौहारों के समय बाजारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। दुकानदार भी इसके लिये एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू करने लग जाते हैं। स्थानीय व्यापारी मोहित, सुदर्शन ने बताया कि कोरोना के बाद मंदे पड़े बाजार को त्योहार सीजन में बेहतर व्यापार की उम्मीद है। ग्रहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। बताया कि दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। वहीं, त्योहार सीजन में यातायात व्यवस्था भी बेपटरी होने लगी है। बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। सबसे बुरी स्थिति बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड व नजीबाबाद रोड में बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *