चंबा में शनिवार को बाजार रहेगा बंद
नई टिहरी : व्यापार सभा भवन चंबा में उद्योग व्यापर मंडल चंबा के अध्यक्ष बलबीर पुंडीर के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित करते हुए शनिवार को मेडिकल व होटल सहित आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण रूप से बाजार बंद रखने का निर्णय किया गया है। शनिवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दुकान खोलने पर पहली बार 11 सौ रूपये और दूसरी बार 21 सौ और तीसरी बार 51 सौ रूपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया किया। पुरानी रसीदों से जमा पैसे को हिसाब भी बैठक में किया गया। व्यापार सभा में रजिस्ट्रेशन के लिए 151 रूपये का शुल्क तय किया गया। जबकि तीस रूपये मासिक शुल्क लिए जाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से हुआ। (एजेंसी)