धनतेरस और दीपावली पर्व पर बाजारों में रौनक
श्रीनगर गढ़वाल : धनतेरस और दीपावली पर्व के लिये बाजारों में रौनक तेज हो गई है। दीपावली के नजदीक आते ही श्रीनगर में दुकानें सजने लगी हैं। बिजली के झालर ,आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, वाहनों के शोरूम, बर्तन की दुकानें विशेष रूप से सजाकर तैयार की जा रही हैं। दीपावली पर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों द्वारा विशेष ऑफर और छूट दी जा रही है। धनतेरस व दीपावली के नजदीक आते ही जहां घरों में तैयारी चल रहीं है, वहीं दुकानदार भी उत्साहित हैं। नगर के गोला पार्क, गणेश बाजार, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, काला रोड़ में बिजली के झालरों सहित, बर्तन, सराफा और उपहारों की दुकानों पर रौनक देखते ही बन रही है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों के स्वागत के लिए, दुकानों को सजा रखा है। तरह-तरह की स्कीमों से ग्राहकों को लुभा रहे हैं। धनतेरस में हमेशा से पीतल, स्टील और चांदी के बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। शुभ मानने के कारण शहर में बर्तन की दुकानें सज चुकी हैं। (एजेंसी)