विकासनगर। पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत आज सूर्योदय होने से पहले सरगी ग्रहण कर सुहागिनें शुरू करेंगी। व्रत सामग्री की खरीदारी को गुरुवार को पछुवादून के बाजारों में देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही। खासकर ब्यूटी पॉर्लर और मेहंदी स्टॉल महिलाओं से गुलजार नजर आए। महिलाएं देर रात तक हाथों पर मेहंदी सजातीं नजर आईं। विकासनगर के कॉलेज रोड, सिनेमा गली, अस्पताल रोड आदि बाजारों में देर शाम तक खूब चहल-पहल रही। सबसे अधिक भीड़ कपड़े, कॉस्मेटिक तथा आभूषण की दुकानों में रही। कॉलेज रोड पर मेहंदी स्टॉलों पर बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए पहुंचीं। महिलाओं ने व्रत के लिए छलनी, दीये, करवा आदि की भी खरीदारी की। मेहंदी लगाने पहुंची निशा, पूनम शर्मा ने बताया कि करवाचौथ के व्रत पर सुहागिनें पूरे शृंगार के साथ सजकर व्रत रखती हैं। महिलाओं के शृंगार में मेहंदी का खास महत्व होता है। बताया कि दो सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक में मेहंदी लगाई जा रही है।