चिकित्सक से मारपीट के आरोप में कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सीएमओ कार्यालय परिसर में चिकित्सक के साथ मारपीट के आरोप में यहां तैनात एक वरिष्ठ सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चिकित्सक ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली पौड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
सीएचसी थलीसैंण में तैनात डॉ. संजय सिंह व वहीं तैनात कर्मचारी जितेंद्र भाकुनी कके बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच विवाद की जानकारी पर मुख्यालय से कार्यवाही करते हुए डॉ. संजय को पोखड़ा विकासखंड स्थानांतरित कर दिया गया था। जबकि जितेंद्र को जनपद मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया था। बुधवार को डॉ. संजय विभागीय कार्य के लिए मुख्यालय पहुंचे थे। यहां डॉ. संजय का सामना एक बार फिर जितेंद्र से हो गया। दोनों के आमने सामने होते ही एक बार फिर विवाद शुरू हुआ जो हाथापाई तक पहुंच गया था। इस दौरान यहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच बचाव कर इन्हें अलग किया। डॉ. संजय ने जितेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। डॉ. संजय की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल महेश रावत ने बताया कि जितेंद्र के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।