नाबालिक का विवाह रूकवाया
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के एक गांव में रहने वाली एक नेपाली मूल की नाबालिक विवाह बंधन में बंधने से बच गई है। नाबालिक के विवाह से पहले ही सूचना मिलने से पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन ने विवाह को रूकवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 28 जनवरी को मल्ली रियांसी में एक नाबालिक के विवाह होने की सूचना मिली। प्रभारी एएचटीयू प्रवीण सिंह और चाइल्ड हेल्प लाइन के कोअडिनेटर लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान दुल्हन आयु 15 वर्ष व दूल्हे की आयु 23 वर्ष मिली। पुलिस ने दोनों परिवारों को बाल विवाह से संबंधित कानून की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है। जिसके बाद दोनों परिवारों की काउंसलिंग भी कराई गई। परिजनों का कहना है कि लड़की के बालिक होने पर ही वे विवाह करेंगे। टीम में कांस्टेबल निर्मल किशोर, बीना सौन, किरन जोशी शामिल रहे।