श्रीनगर में अलकनंदा नदी में विवाहिता ने मारी छलांग, तलाश जारी
अंजनीसैंण के दपोली गांव की निवासी है विवाहिता, 23 दिन पूर्व मायके से आई थी ससुराल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। 23 दिन पूर्व मायके से अपने ससुराल दपोली कैलाण (अंजनीसैंण टिहरी) आई एक महिला ने बृहस्पतिवार शाम लगभग 60 किलोमीटर दूर श्रीनगर में अलकनंदा नदी में छलांग मार दी। मौके से महिला का पर्स बरामद हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है।
बृहस्पतिवार शाम को पंचपीपल (उफल्डा) में कुटिया में रहने वाले साधु ने एक महिला को अलकनंदा नदी में कूद मारते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंंची पुलिस को यहां घाट पर पर्स मिला। पर्स के अंदर से आरती (31) पत्नी गुडेंद्र निवासी दपोली कैलाण (अंजनीसैंण), तहसील जाखणीधार टिहरी का वोटर आई कार्ड मिला। एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि आईकार्ड पर अंकित पते पर संपर्क किया गया, तो जानकारी मिली कि गुडेंंद्र की पत्नी सुबह 10 बजे घर से निकल गई थी। बाद में यहां पहुंचे गुडेंद्र ने पहचान की कि पर्स उसकी पत्नी आरती का है। रमोला ने बताया कि आरती और गुडेंद्र की शादी 6 साल पूर्व हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के दो साल बाद तक गुडेंद्र दुबई के एक होटल में काम करता था। जबकि आरती का मायका तिवाणा (जाखणीधार) में है। मायका पक्ष पानीपत (हरियाणा) में रहता है। दुबई से लौटने के बाद गुडेंद्र भी पानीपत में काम करने लगा था। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के बाद वह चार माह से परिवार सहित ससुराल में रह रहा था। विगत 25 मई को वह परिवार को गांव ले आया था। रमोला ने बताया कि प्रारंभिक आधार पर यह पारिवारिक क्लेश का मामला है।