काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और दो जेठों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में वैशाली कॉलोनी निवासी मीता तिवारी ने बताया कि 23 नवंबर 2019 को उसका विवाह मौहल्ला भरतुपरी रामनगर निवासी योगेंद्र तिवारी पुत्र स्व. हरीश चंद्र तिवारी के साथ हुआ था। पिता के निधन के बाद उसकी मां ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी सामान दिया था, लेकिन दहेज से नाखुश पति योगेंद्र तिवारी, सास चंपा तिवारी, जेठ गिरीश चंद्र तिवारी व जगत तिवारी ने छोटी-छोटी बातों से उसका शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। 15 अक्तूबर 2022 को पति व सास ने पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। महिला हेल्पलाइन में 13 सितंबर 2022 को उनके बीच राजनीमा होने पर वह अपनी ससुराल चली गई। आरोप है कि बीती 26 जुलाई 2024 को जब वह अपने भतीजे के जन्मदिन पर मायके गई थी तो ससुरालियों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।