विवाहिता ने कीटनाशक का किया सेवन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाणीसैण निवासी एक विवाहिता ने कीटनाशक का सेवन कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर दी। विवाहिता का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व हुआ था।
रिखणीखाल स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पाणीसैण निवासी विनीता देवी (28 वर्ष) पत्नी पंकज देवरानी को बेसुध हालत में लाया गया। जहां चिकित्सक ने विनीता को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष कुमर पैंथवाल ने बताया कि विनीता का मायका ग्राम सिलवाड़ है व करीब एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। बताया कि विनीता कोटद्वार में किराए के मकान में रहती थी व दो-तीन पूर्व ही अपने ससुराल पाणीसैण आई थी। बताया कि मामले में मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।