संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तल्ला मोटाढांक निवासी एक महिला की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। महिला कुछ दिन से बीमार चल रही थी। तत्ला मोटाढांक निवासी ज्योति देवी (25) पत्नी कोमल कुमार की वर्ष 2017 में शादी हुई थी। महिला के दो छोटे बच्चे भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने स्वजनों के हवाले से बताया कि मृतका को कुछ दिन से बुखार की शिकायत थी। सुबह होते ही बुखार इतनी तेजी से बढ़ा कि महिला के मुंह से झाग आने लगा और वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में स्वजन उसे अपने निजी वाहन से राजकीय बेस हास्पिटल लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया