काशीपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
काशीपुर। हल्दुवा साहू में मंगलवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे हल्दुवा साहू निवासी 24 वर्षीय पलविंदर कौर अपने कमरे में थी। परिवार के लोग अन्य कार्यों में व्यस्त थे। परिजनों ने जब पलविंदर के कमरे में जाकर देखा तो वह चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी हुई थी। परिजनों ने उसे नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मृतक के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये और ससुरालियों पर दहेज हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हथ्मना गांव थाना बहेड़ी उत्तरप्रदेश निवासी टहल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी पुत्री पलविंदर कौर की शादी हल्दुआ साहू थाना कुंडा निवासी गुरमेज सिंह के साथ की थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया था। आरोप है कि पुत्री के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और पांच लाख रुपये व फार्च्यूनर कार की मांग करने लगे। इसे लेकर ससुराली उनकी पुत्री के साथ मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। मामले में पुलिस ने कई बार काउंसलिंग भी कराई। मंगलवार को उनकी पुत्री ने फोनकर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ससुराल के पड़ोसियों ने उनकी पुत्री की मौत की सूचना दी। पीड़ित ने पति व ससुरालियों पर पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना कुंडा प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।