उत्तराखंड

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

काशीपुर। ससुरालियों ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला कटोराताल, नई बस्ती निवासी आसमा खानम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी दो जनवरी 2021 को यूपी के मोहल्ला अहिरान, गोंडा निवासी आतिफ खान के साथ हुई थी। उसने व उसकी बड़ी बहन ने अपना पैतृक मकान बेचकर शादी में ससुराल पक्ष के लोगों को तीन लाख रुपये नगद, ढाई लाख रुपये के जेवरात व अन्य घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, ससुर मुख्तार खान, सास अफसना, देवर आबिद, साजिद, ननद निगहत, नंदोई फैसल खान दहेज में कार की मांग करते हुए उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। 20 जनवरी 2019 को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर वह किसी तरह अपने मायके पहुंच गई। यहां पहुंचकर जब बहनोई ने पति से फोन पर बात करी तो उसने अपनी गलती मानते हुए काशीपुर आने की बात कही। यहां आकर पति ने यहीं रहकर अपना कारोबार शुरू करने को कहा। बहन और बहनोई द्वारा रुपये देने पर उसने यहीं खाने का एक होटल लिया और किराये का कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा। यहां भी पति उसके जान-पहचान वालों से कर्ज लेकर मौज मस्ती करने लगा। कर्ज को लेकर जब पति से बात की तो वह मारपीट कर बिना बताए गोंडा चला गया। इस पर वह भी गोंडा अपने ससुराल आ गई। एक सप्ताह बाद ही ससुराली उससे कार की मांग करने लगे और उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!