नौ लोगों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा
रुड़की। विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। महिला उप निरीक्षक ज्योति नेगी को मुकदमे की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि मुख्तयार आलम पुत्र हाफिज अब्दुल कयूम निवासी शबनम कॉलोनी मानपुर सड़वा दिल्ली बाईपास जयपुर राजस्थान के साथ 4 मार्च 2021 को निकाह हुआ था। परिवार ने शादी समारोह में करीब आठ लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी समारोह में मिले दान दहेज से ससुराल पक्ष नाखुश था और पांच लाख नगद और कार की डिमांड करने लगा था। विरोध करने पर ससुराल पक्ष ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया था। आरोप है कि बढ़ते मनमुटाव पर पति ने फोन पर 5 अक्तूबर 2024 को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मुख्तयार आलम, अब्दुल कयूम, गुलशन, मरगूब, छोटे निवासी शबनम कॉलोनी मानपुर सड़वा दिल्ली बाईपास जयपुर राजस्थान और ईनाम अख्तर, फुरकत, आलम और सायरा निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी चारमीनार मस्जिद के पास गांव रामपुर कोतवाली गंगनहर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।