विवाहिता ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी
ाषिकेश। श्यामपुर चौकी क्षेत्र के भट्टोवाला में विवाहिता ने संदिग्ध हालात में पंखे से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मनीषा (25) पत्नी सागर निवासी भट्टोवाला ने गुरुवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस एम्स अस्पताल में पहुंची। यहां पर शव को कब्जे लिया। मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है। वहीं विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को भी संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई। मायकेवालों के आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा। श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने बताया कि शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने बाद ही पोस्टमार्टम होगा।
केदारनाथ हाईवे मलबा आने से 8 घंटे बंद रहा
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तिलवाड़ा और रामपुर के बीच मलबा आने के कारण आठ घंटे बंद रहा। इस दौरान तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी प्रयासों के बाद एनएच द्वारा दोपहर 2 बजे हाईवे आवाजाही के लिए सुचारु किया गया। बीती रात से हो रही बारिश के कारण गुरुवार सुबह 6 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद हो गया। इस बीच अच्छी बात यह रही कि मलबा आते हुए कोई वाहन यहां से आवाजाही नहीं कर रहा था। हाईवे बंद होने के कारण केदारनाथ की ओर से रुद्रप्रयाग और रुद्रप्रयाग की ओर से केदारनाथ जाने वाले वाहनों को जाम में फंसना पड़ा है। कई स्थानीय लोगों ने पहाड़ी से चढ़ते हुए इस स्थान को पार किया किंतु हाईवे के दोनों ओर वाहन फंसे रहे। इधर, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि क्षेत्र से रुद्रप्रयाग आने वाले स्थानीय लोगों को ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ी जो नियमित आवाजाही करते हैं। वहीं कई जरूरी सामान की आपूर्ति भी दोपहर दो बजे बाद हुई। दो बजे बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया।