फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव
काशीपुर। गांव बरहैनी में एक विवाहिता अपने घर में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बरहैनी पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम बरहैनी के बंगाली कलोनी निवासी सोनू का विवाह 4 वर्ष पूर्व नीतू से हुआ था। रविवार की सुबह सोनू मजदूरी पर गया था। वहीं उसकी पत्नी नीतू कमरे में अकेली थी। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि नीतू फांसी पर लटकी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना पास पड़ोस तथा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तथा उसका पंचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया। बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। उधर मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के उपर दहेज के लिये उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नीतू अपने पीटे अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़ गई है। इधर, बाजपुर। बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल ने बताया कि नीतू व सोनू के बीच अकसर कलह रहता था। दो दिन पूर्व ही नीतू की सास चौकी में नीतू के खिलाफ पायल चोरी करने की मौखिक शिकायत भी देकर गई थी। बताया जा रहा है कि सास बहू के बीच भी झगड़ा होता था तथा पारिवारिक कलह हावी था जिस कारण नीतू भी मानसिक तनाव में बताई जा रही थी।