जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में 25 फरवरी से शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न समितियों को गठन किया गया है। मेले से पूर्व स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष शांति बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष होने वाला शहीद मेला इस वर्ष 25 फरवरी से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर खेल समिति, खानपान समिति, सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति का गठन किया गया। नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मेले से पूर्व 30 जनवरी से 20 फरवरी तक स्कूली बच्चों के लिए खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विद्यालयों व अभिभावकों को बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जेपी जोशी, अतुल अग्रवाल, जगमोहन रावत, दीपक ध्यानी, राम प्रसाद बड़ोला आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन संजीव व संदीप कोटनाला ने किया।