दुगड्डा में 27 फरवरी से शुरू होगा शहीद मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अमर शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर दुगड्डा में 27 फरवरी से शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने के लिए सदस्यों की टीमें गठित की गई हैं। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
दुगड्डा पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जीपी जोशी ने प्रबुद्धजनों व मेला समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि शहीद मेले को गत वर्ष राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है। भविष्य में लोकसभा व निकाय चुनाव भी होने हैं। इसलिए पालिका प्रशासक एसडीएम सोहन सिंह सैनी के निर्देश पर मेले का आयोजन किया जाना है। तय किया गया कि 25 से 27 फरवरी तक मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान कैरम, खो-खो, रस्साकस्सी व 100 मीटर दौड़ सहित स्वर ट्रस्ट के सौजन्य से प्राइमरी वर्ग के लिए बोरा, कुर्सी, जलेबी, सूई धागा, चम्मच आदि दौड़ें आयोजित की जाएगी। महिला मंगल दलों व विद्यालयों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राहुल जैन, पूर्व सभासद दीपक ध्यानी, अनीता गौड़, आशा देवी, धर्मेन्द्र गोयल, कमला देवी, भवान सिंह असवाल, संजय कंडवाल आदि मौजूद रहे।