शहीद हरेंद्र सिंह नेगी के पिता को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट विशेष बल संगठन की सोमवार को भाबर क्षेत्र के निम्बूचौड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रेजीमेंट के कारगिल शहीद नायक हरेंद्र सिंह नेगी के पिता ठाकुर सिह नेगी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना की युद्ध कला, युद्ध कौशल व अनुशासन उच्च कोटि का रहा है, जिसके कारण भारत ने दुश्मन पर हमेशा विजय प्राप्त की है। कारगिल युद्ध ने दुनिया को दिखाया कि भारत अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में कमलेश्वर प्रसाद, शिव सिह रावत, गोपाल सिंह नेगी, बलवान सिह रावत, पुष्कर सिंह रावत, डबल सिह असवाल, विजय ध्यानी, उपेन्द्र सिंह रावत, अनिल कुमार भारद्वाज, सतेन्द्र सिंह रावत और अनूप ध्यानी सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।