शहीद मंदीप सिंह रावत की माता को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती शिशु मंदिर व ग्रीन आर्मी की ओर से शहीद मंदीप सिंह रावत की माता को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शहीद के बलिदान को याद करते हुए देश हित में कार्य करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान गायन प्रतियोगिता में चेतन, पेंटिंग में कोमल व निबंध प्रतियोगिता में सिया जुयाल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
शहीद मंदीप सिंह रावत की शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, बलिदानी मंदीप सिंह की माता सूमा देवी व ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने अमर बलिदानी मंदीप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रीन आर्मी व विद्यालय की ओर से मंदीप सिंह की माता सूमा देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चेतन प्रथम, अंशिका द्वितीय, वर्षा व आरूषी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, आशीष द्वितीय व जिया परवीन तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में सिया जुयाल प्रथम, श्वेता बिंजोला द्वितीय व आरुषी भंडारी तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर शिवम नेगी, उत्कर्ष नेगी, सौरव धूलिया, शिवांगी, सुशांत, सत्येंद्र गुसांई, संदीप रावत, अमित, रूपेश पंत, दीप नारायण मौजूद रहे।