पुण्य तिथि पर शहीद मुकेश पाण्डे को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम कलेथ के शहीद मुकेश कुमार पांडे को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
शनिवार को कलेथ गांव में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभी गणमान्य अतिथियों एवं परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 1997 में पूर्वोत्तर में ऑपरेशन रक्षक में आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में मात्र 23 साल की उम्र में मुकेश कुमार पांडे ने देश के लिए अपना सर्र्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण पुनर्वास केंद्र पौड़ी के क्षेत्र अधिकारी राकेश रावत, पूर्व सैनिक संजय रावत, सज्जन सिंह नेगी, आरपी नैथानी, संतोष नैथानी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, पूर्व प्रधान सैनार प्रेम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान अनिल डोभाल, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान कलेथ श्रीमती गीता देवी पांडे ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर गांव के मंदिर में हवन पूजा एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर रीना भट्ट, प्रकाश चंद्र पांडे, गीता देवी, रोशन पांडे, राकेश पांडे, सुरेश शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
पीएलवी ने दिलाई मतदान की शपथ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी जगमोहन डांगी ने ग्रामीणों को विधि जन जागरूकता की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में भागीदारी जरूरी के तहत उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सभी मतदाताओं को बिना लालच के मत डालने को प्रेरित किया जा रहा है।