कोटद्वार से शुरू हुई शहीद सम्मान कलश यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सैनिकों के सम्मान के लिए राज्य सरकार की ओर से पांचवां धाम सैन्यधाम का निर्माण प्रदेश की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है। सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रत्येक शहीद के घर से मिट्टी ली जाएगी। इसी के तहत शहीद कलश यात्रा का शुभारंभ कोटद्वार तहसील से हो गया है।
सोमवार को तहसीलदार विकास अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद सम्मान कलश यात्रा सैनिक कल्याण बोर्ड लैंसडौन की देखरेख में संपन्न होगी। दुगड्डा ब्लाक प्रतिनिधि दरबान सिंह गुसाईं व गिरीश चंद्र कुकरेती प्रत्येक शहीद के घर से पवित्र मिट्टी लेकर शहीद के परिवारजनों की खुशहाली व समस्यों के बारे मे भी जानकारी लेंगे। वीर शहीदों को सम्मान मिले इस हेतु प्रत्येक शहीद के घर से पवित्र मिट्टी को कलश में प्राप्त कर देहरादून में बनने वाले सैन्यधाम ले जाया जाएगा। इस मौके पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, श्रीकांत नौगाई, दिनेश डंगवाल, सुरवीर सिंह खेतवाल, बलवान सिह रावत, गजेंद्र सिंह, गोपाल दत्त जखमोला,सुरेन्द्र बिजलवान, उपस्थित थे।