धूमधाम से मनाया जाएगा शहीदी दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में मेरा माटी मेरा देश शहीदी दिवस के रूप में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 अक्टूबर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कांसखेत में धूमधाम से
मनाया जाएगा। युवा क्षेत्रीय संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन घंडियाल के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल,
पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार करेंगे।