गढ़वाल रायफल की ट्रेनिंग कर लौटे शहीद के बेटे का सम्मान
ऋषिकेश। शहीद राजेंद्र बिष्ट के पुत्र भूपेंद्र बिष्ट ने गढ़वाल राइफल में नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग पूरी कर ली है। शनिवार को भूपेंद्र बिष्ट के ऋषिकेश लौटने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें सम्मानित किया। शनिवार को गुमानीवाला में शहीद राजेंद्र बिष्ट के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।, जिसमें भूपेंद्र बिष्ट के गढ़वाल राइफल में नियुक्ति होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें सम्मानित किया। निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि भूपेंद्र बिष्ट के पिता शहीद राजेंद्र बिष्ट वर्ष 2005 में शहीद हुए थे, जिसके बाद वीरांगना लक्ष्मी बिष्ट ने अपने बेटे को सेना में भर्ती करने का संकल्प लिया था और उसका पालन पोषण कर उसे इस मौकाम तक पहुंचाया कि आज शहीद का बेटा एक जवान बनकर घर लौटा है। उन्होंने कहा कि गुमानीवाला निवासी 19 वर्षीय राइफलमैन भूपेंद्र बिष्ट ने गढ़वाल रायफल में नियुक्ति होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर ली है। भूपेंद्र मूलरूप से देवाल चमोली के रहने वाले हैं। मौके पर भूपेंद्र की मां लक्ष्मी बिष्ट, बहन करिश्मा बिष्ट, पार्षद विपिन पंत,हरीश रतूड़ी, अनूप बडोनी, राहुल त्रिपाठी, जनार्दन नवानी, संगीता गौड़, उर्मिला चमोली, रत्नमणि अंथवाल, मानसी गॉड, स्मृति चमोली आदि उपस्थित रहे।