शहीद के गांव को जल्द मिलें पेयजल सुविधा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कल्जीखाल ब्लाक में शहीद के गांव के ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल सुविधा मिल जाएगी। ब्लाक में टंगरोली गांव के ग्रामीण बीते 25 सालों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत गांव की पेयजल योजना को स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से पेयजल सुविधा देने की मांग विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन से कर चुके थे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि टंगरोली में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत हो गई है। निविदा प्रक्रिया संपन्न होते ही योजना का निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा।
गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष बिमल कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके राय से मुलाकात की। छात्रसंघ उपाध्यक्ष कुमार ने बताया कि कारगिल युद्ध में गांव के धर्म सिंह रावत शहीद हो गए थे। लेकिन शहीद के गांव के ग्रामीण आज तक पेयजल सुविधा से वंचित हैं। कहा क्षेत्र में वर्ष 1980 को एक पेयजल योजना बनी, जिससे ग्राम थापली व टंगरोली के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा से जोड़ा गया। लेकिन बीते 25 साल पहले टंगरोली के ग्रामीणों को इस पेयजल योजना से अलग कर दिया गया। जबकि बिल आज भी ग्रामीणों को थमाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2022 में पानी नहीं तो वोट नहीं अभियान के तहत मतदान के बहिष्कार की घोषणा थी। उस समय जिलाधिकारी व जल संस्थान के अधिकारियों ने गांव को जल्द ही पेयजल सुविधा से जोड़ने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान किया था। लेकिन अधिकारियों के आश्वासन को धरातल पर आज तक नहीं उतारा गया है। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। कहा गांव के 85 परिवार डेढ़ किमी दूर छाड़तोक स्थित स्रोत से पेयजल की व्यवस्था जुटाते हैं। स्रोत पर पानी बहुत कम आता है, जो गर्मियों के समय सूख जाता है। विमल ने कहा कि पानी के लिए प्रत्येक दिन एक ग्रामीण की बारी लगाई जाती है। जिसकी जिम्मेदारी हर परिवार को दो वर्तन पानी भरवाने की होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या का जल्द ही समाधान नहीं होने पर ग्रामीण मुख्यालय पौड़ी में धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके राय ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत टंगरोली की पेयजल योजना को स्वीकृति मिल गई है। निविदा प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा निविदा जारी होते ही योजना का निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र रावत, दीपक असवाल आदि मौजूद रहे।