देहरादून। मातृभूमि परिवार ने कारगिल शहीद वीरेंद्र सुंदरियाल के शक्ति विहार स्थित निवास पहुंचकर शहीद की पत्नी सुलोचना सुंद्रियाल को सम्मानित किया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष हितेश कुमार सिंह ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ दिए। हितेश कुमार ने कहा कि ये समाज की जिम्मेदारी है कि उन तमाम परिवारों का ख्याल रखें, उन्हें समाज में सम्मान दें, जिनके परिवार से किसी के बेटे, भाई और पिता ने दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी है। मौके पर अवनीश पाल, जसकरण सिंह, राहुल कौशिक, विकास पवार, नीलम सुंद्रियाल आदि उपस्थित रहे।