मरवाड़ी गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार के मरवाड़ी गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम है। ग्रामीण ढोल दमाऊं की थाप पर केदारखंडी नृत्य पर झूम रहे है। पंच पांडव अपने पश्वाओं पर अवतरित होकर अपने हथियारों के साथ नृत्य कर ग्रामीणों को आशीर्वाद दे रहे हैं। घनसाली के मरवाड़ी गांव में आयोजित पांडव नृत्य देखने को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल गांव पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांडव नृत्य की संस्कृति सदियों से चली आ रही है। जहां के लोग पांडवो को अपना आराध्य व आदर्श मानते है। तथा पांडव नृत्य के रूप में उन्हें नचाकर संतुष्ट कर उनका आशीर्वाद लेते है। गढ़वाल इस समृद्ध परंपरा को जीवित रखने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क व दूरसंचार की समस्या को लेकर उपाध्यक्ष के समक्ष नाराजगी जताई। ग्रामीण चवन सिंह, इंद्रमोहन नगवान, उत्तम सिंह तोमर,व चंद्रेशनाथ आदि ग्रामीणों ने कहा कि मेड, मारवाड़ी व निवालगांव के लिए निर्मित बूढाकेदार-अयांरकाखाल मोटरमार्ग की स्थिति खस्ताहाल बानी हुई है। जिस पर लगातार दुर्घटना की आंशका बनी हुई है। उक्त मार्ग उत्तरकाशी जिले से जुड़कर यात्रा मार्ग के लिए सुलभ होगा। इसके साथ ही क्षेत्र में दूरसंचार व मोबाईल नेटवर्क की समस्या से लोग काफी परेशान है। मोबाईल नेटवर्क न रहने से जहां लोगो को देश विदेश में अपनों से बात करने के लिए बूढाकेदार व चमियाला आना पड़ता हैं। साथ ही कोरोना के कारण बंद स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी नही हो पा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने ने सड़क व दूरसंचार की व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्यमंत्री व सांसद से वार्ता का आश्वाशन दिया।