आपदा की जद में आने लगा मारवाड़ी पुल
चमोली। जोशीमठ नगर से 11 किमी आगे बदरीनाथ नेशनल हाईवे में स्थित मारवाड़ी पुल भी आपदा की जद में आने लगा है। पुल के शुरुआत में हल्के क्रेक आने से हड़कंप मच गया है। जैसे ही यह बात समाने आयी कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे में स्थित मारवाड़ी पुल में क्रेक्स आ रहे हैं तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि बदरीनाथ धाम, हेमकुड साहिब, फूलों की घाटी, काग भूषंडी ताल की यात्रा के लिए यह पुल अति महत्वपूर्ण है। बदरीनाथ के अतिरिक्त भारत चीन की सीमा पर माणा पास के लिए भी भारतीय सेना की आवाजाही इसी पुल से होती है। यदि यह पुल आपदा की चपेट में आता है तो चारधाम यात्रा समेत माणा पास तक आवागमन ठप हो सकता है। सामरिक एवं यात्रा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण इस पुल के प्रति प्रशासन अलर्ट हो गया है। आज एसडीआरएफ ने इस पुल के हर भाग का बारीकी से निरीक्षण किया व माना की जोशीमठ की ओर पुल के स्ट्राटिंग में हल्का क्रेक है। एसडीआरएफ के डिप्टी कमान्डैंट मिथिलेश सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही इस पुल का उन्होंने निरीक्षण किया है व पुल के शुरुआत में बहुत बारीक क्रेक्स नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही है। जल्द ही टेक्निकल टीम इस पुल का विजिट करेगी।
वहीं जोशीमठ नगर की तलहटी में अलकनन्दा नदी के उपर बने इस पुल तक दरार के पहुंचने से जोशीमठ में खासा डर का माहौल है। इसी पुल से गुजरक चांई, थैंग, पैंका, पुलना, पांडुकेश्वर, हनुमानचट्टी आदि गांवों के लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं।