मैस कर्मचारियों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
अल्मोड़ा। द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैस कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान हरीश मठपाल व सागर कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे। धरना स्थल पर हुई सभा के दौरान संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आंदोलन को आठ दिन बीत जाने के बाद भी संस्थान सहित शासन-प्रशासन की ओर से कर्मचारियों के हित में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
कहा की जल्द कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं कि गई तो चक्काजाम समेत संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। इस मौके पर यहां संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, जीवन राम, हरीश सिंह रावत, दलीप सिंह, चंद्रकला रावत, बसंती देवी, चंदन आर्या, शांति पाल, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, राजेंद्र अधिकारी, जगत राम, कमला नेगी, केशर सिंह, संजय कुमार, बीरबल, राजन बजेठा आदि मौजूद रहे।