मनसा देवी ट्रस्ट ने दीये जलाकर और लड्डू बांटकर मनाई खुशी
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री राम जन्म भूमि पूजन की खुशी में गुरुवार को दीये जलाने के साथ ही लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। भगवान श्री राम के जयघोष लगाए गए। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है। अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रख दी है। सैंकड़ों सालों से जो सपना हिंदू देख रहे थे वह अब पूरा हो गया। गुरुवार को मां मनसा देवी मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही 21 सौ दीये जलाकर दीपावली मनाई गई। उधर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के दिन शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में अनेक रामभक्तों ने शिव मंदिर सेक्टर 4 में रामोत्सव एवं दीपोत्सव पूरे उल्लास व आनंद के साथ मनाया। मंदिर में स्थित श्री राम दरबार के सम्मुख धार्मिक विद्वानों के द्वारा मानस के बालकांड का पाठ विधि-विधान से संपन्न हुआ। जिसके उपरांत भगवान श्रीराम को भोग लगाकर आरती की गयी। इसके उपरांत सभी राम भक्तों ने 1100 दीपक एवं झालरों से पूरे मंदिर को सजाया तथा फुलझड़ी व अनार भी जलाकर दीपावली मनाई। राजीव शर्मा द्वारा 108 राम नाम अंकित केसरिया धर्मध्वजाएं वितरित की गयी। इस अवसर पर डा़ अरुण सारस्वत, डा़ नरेश मोहन, पदम प्रकाश, कमल प्रसाद शर्मा, देवेश, कैलाश भंडारी, हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, सोनिया अरोड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सुनील कौशिक, सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, बबीता देवी, संजय कुमार, धर्मेंद्र विश्नोई, रीना तोमर, आशीष रस्तोगी, अरुण शर्मा, दीपक नौटियाल, विक्की यादव, सुभाष गुर्जर, गौरव रौतेला आदि शामिल रहे।