महिला समूह को मसाला बनाने की मशीन दी
हल्द्वानी। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गौरा फाउंडेशन के तहत
महिला समूह को मसाला बनाने की मशीन दी गई है। इससे महिलाएं स्वरोजगार की
शुरुआत कर सकेंगी। विश्वकर्मा दिवस पर प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी
ने गौरा फाउंडेशन के अंतर्गत दमुवाढूंगा क्षेत्र की दर्जनों बेरोजगार
महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गौरा स्वरोगार की शुरुआत करते
हुए मसाला बनाने की मशीन दी। ललित ने कहा कि कोरोना काल से निम्न आय वर्ग
खासा प्रभावित हुआ। स्वरोजगार अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में रोज़गार के
लिए महिला-युवा समूह को मदद की जाएगी ’ इस दौरान पहाड़ी फिल्मों के
अभिनेता हिमांशु आर्य, किरन नेगी, अंजू मर्तोलिया, विनोद मर्तोलिया,
देवेंद्र नेगी, देवेंद्र जौहरी, सूरज गौनिया, सुमित अग्रवाल, अनंत
अग्रवाल आदि मौजूद रहे।