मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हो कड़ाई से पालन: सीएम
बागेश्वर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं, तांकि कोरोना को समाज में फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा जाए। उनकी निगरानी सर्विलांस टीम एक आशाओं के माध्यम से कराई जाए। कलक्ट्रेट में आयोजित कांफ्रेस में शनिवार को सीएम ने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उनका तत्काल स्वास्थ परीक्षण कराएं और सैंपल लेकर जांच कराएं। कोविंड-19 चिकित्साल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दूरस्थ रखें, जिसमें आक्सीजन की सुविधा, वेंटीलेटर एवं आईसीयू बैंड सहित एंबुलेंस व्यवस्था भी उपलब्ध रहे। जिप क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा प्रकाश में आ रहें हैं ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करें। ऐसे स्थानों पर पर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराएं। तांकि यह संक्रमण किसी और अन्य में न फैल सकें, इसमें सभी अधिकारी सर्तकता के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सीएम को बताया कि जिले में अभी तक 629 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें से 54 सैपलों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव के 40 मामले आयें हैं। अब तक 26 मरीज ठीक हो गए हैं। 14 मरीजों में से 11 का कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर तथा तीन का सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार चल रहा हैं। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में कोविड केयर सेंटरों में प्रभारी अधिकारी तैनात किए हैं । 27 हजार प्रवासी अब तक जनपद में पहुंच चकें हैं, जिनमें से 22967 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली है। नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क न पहनने पर अब तक 55 हजार की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई है। वीसी में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीके सक्सेना आदि मौजूद रहे।